Thursday, November 30, 2006

आज की दुनिया......

नदी में डूबते हुए आदमी ने,
पुल पर चलते हुए आदमी को,
आवाज लगाई-बचाओ, बचाओ,
पुल पर चलते आदमी ने नीचे,
रस्सी फेंकी और कहा आओ.

नदी में डूबता हुआ आदमी,
रस्सी नहीं पकड़ पा रहा था,
रह-रहकर चिल्ला रहा था,
मैं मरना नहीं चाहता,
जिन्दगी बड़ी मंहगी है,
कल ही तो एक MNC कम्पनी में,
मेरी नौकरी लगी है.

इतना सुनते ही पुल पर चलते,
आदमी ने रस्सी वापस खींच ली,
और भागते-भागते वह MNC कम्पनी गया,
उसने वहां के HR को बताया कि,
अभी-अभी एक आदमी डूब कर मर गया है,
और इस तरह आपकी कम्पनी में एक
जगह खाली कर गया है...

मैं बेरोजगार हूं मुझे ले लो,
HR बोली दोस्त तुमने देर कर दी,
अब से कुछ देर पहले ही हमने,
उस आदमी को लगाया है,
जो उसे धक्का देकर,
तुमसे पहले यहां आया है...

5 comments:

अनाम said...

क्या लिखा है सोनलजी आपने। बहुत बढिया। आज के समय में बेरोजगारी का आलम है उसकी सही तस्वीर सामने रखी है आपने। मनोरंजक होने के साथ-साथ दिल को भी छूती है।

govindseo said...

nice post

Directory List said...

Hi Sonal,
Ur posting are really impressive, if all ur self made postings then ur think is well aggressive and force readers to think about these and post comments upon it.

youknow said...

Good
Keep going on.

VIJAY MISHRA said...

Wow! Bahut Achchha likha apne..........